whatsappvideo2024 05 14at112033pm ezgifcom resize1 1751334207 JED5MO

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की तिथियां जारी की गई हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम (प्रायोगिक) 31 जुलाई से तथा सप्लीमेंट्री परीक्षा (सैद्धांतिक) 6 अगस्त से प्रारंभ होगी। स्कूलों के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के चालान की अवधि 1 से 10 जुलाई निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। इसी प्रकार एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ शालाओं द्वारा सामान्य परीक्षा शुल्क के चालान की अवधि 11 से 15 जुलाई निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। स्कूलों को बैंक रसीद एवं सूची बोर्ड कार्यालय को भेजने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। इसी प्रकार असाधारण परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थी 1500 रुपए व 600 रुपए यानी कुल 2100 रुपए तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी 1500 रुपए व 650 रुपए कुल 2150 रुपए का शुल्क परीक्षा प्रारंभ होने तक जमा (शुल्क केवल पूरक परीक्षा केन्द्र पर बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा कर सकेंगे। शहीदों के आश्रित शुल्क मुक्त विशेष योग्यजन (दिव्यांग) तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र / पुत्रियों तथा पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। किन्तु उन्हें टोकन शुल्क 50 रुपए जमा करना होगा। मालूम हो कि नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपए तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। बोर्ड ने अपील की है कि स्कूल व परीक्षार्थी मूल अंकतालिकाओं का इंतजार नहीं करें तथा जल्द ही पूरक परीक्षा के लिए शुल्क जमा कराएं। अधिक जानकारी बोर्ड कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से प्राप्त की जा सकती है। यह रहा था रिजल्ट…. पढें ये खबर भी…. CBSE बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 से:दसवीं के 22 जुलाई तक चलेंगे, 12वीं के एग्जाम एक ही दिन होंगे

Leave a Reply