fdsg 1742054474 ie6Bzj

राजाखेड़ा उपखंड के नादोली गांव में शनिवार को एक रोमांचक कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। इस दंगल में स्थानीय और सीमावर्ती राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल की सबसे बड़ी खास बात महिला पहलवान दामिनी अकोला का शानदार प्रदर्शन रहा। दामिनी ने पुरुष पहलवान सत्येंद्र इरादत नगर को पटखनी देकर 2100 रुपए की इनामी राशि जीती। इसके बाद दामिनी ने महिला पहलवान बंटी (हिमाचल) को भी हराकर 5100 रुपए का पुरस्कार अपने नाम किया। दंगल की शुरुआत छोटी राशि से हुई। धीरे-धीरे इनामी राशि बढ़कर 8100 रुपए तक पहुंची। आखिरी मुकाबला पुरुष पहलवान भूरा राजाखेड़ा और हरियाणा के हनुमान पहलवान के बीच हुआ। यह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में दूर-दराज से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। मैच के रेफरी की भूमिका देवकीनंदन शर्मा, विजय सिंह, रामवकील, राकेश और जसवंत ने निभाई।

By

Leave a Reply