राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दो दिवसीय विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन चलाया। भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई। पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें तीन गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। सुभाष निवासी करीलकी, लक्ष्मीनारायण निवासी देवखेड़ा और पीतम सिंह निवासी रामरतन की मढैया, सिध्यापुरा को पकड़ा गया। स्थाई वारंटी के तहत समोना निवासी पुद्दा को गिरफ्तार किया गया। धारा 126/170 के तहत डोंगरपुर के रामसहाय, नवलसिंह, मुकेश, सत्यवीर, कृष्णा और केशव को गिरफ्तार किया। देवखेड़ा से अयूब खां, कृष्णा और सद्दाम खां को भी पकड़ा गया। सट्टेबाजी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। रोहित उर्फ चुन्नू और रजत रंगू से 15,100 रुपए जब्त किए। राजाखेड़ा निवासी नवाब खां से 540 रुपए की सट्टा राशि बरामद की गई। कुल 15,640 रुपए और सट्टा उपकरण जब्त किए गए।