नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम डूंगा जी का बाड़िया – राजोसी में दो अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नगदी चुरा ली। आरोप है कि जाग होने पर अपना मोबाइल व बाइक छोड़ भागे। पीड़ित ने नसीराबाद सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित इब्राहिम पुत्र बादर ने बताया कि रात को वह घर के बरामदे में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए और उसके सिर के पास रखे 5 हजार रुपए निकाल लिए। इस दौरान उसकी नींद खुलने पर दो युवक दीवार कूदकर भागने लगे। दोनों चोरों का पीछा करने पर एक चोर की जेब से मोबाइल गिर गया। उसके द्वारा चिल्लाने पर उसके पुत्र सद्दाम और तैयब भी आए गए। दोनों चोर बाइक लेकर रेल्वे लाईन की तरफ भागने लगे जिस पर उसके पुत्रों ने उनका पीछा किया तो दोनों चोर रेल्वे लाईन के पास बाइक छोड़कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद पढें ये खबर भी… सेंदरिया चौराहे पर लगेगी ट्रैफिक लाइट:गायों के सींग पर लगेंगे रिफलेक्टर, इंडस्ट्रीयल एरिया में भी शुरू होंगी सिटी बसें पालरा-सेंदरिया क्षेत्र में एक्सीडेंट जोन खत्म करने के लिए चौराहा बना कर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। हाइवे एवं शहरी क्षेत्र की सड़कों पर लावारिस जानवरों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए गायों के सींग पर रिफलेक्टर एवं कॉलर लगाए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक