भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी के तहत पुलिस ने एक लग्जरी बस से चार लाख से अधिक रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने लग्जरी बस सहित ड्राइवर कंडक्टर ओर एक उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है। बस की डिक्की में लगेज के साथ छुपाई थी मामला कारोई थाना क्षेत्र का है,थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील कार्यालय के सामने नाकाबंदी की जा रही थी,इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से एक ट्रैवल्स बस आई जिसे रोककर बस की तलाशी शुरू की तो बस की पीछे की डिग्गी में सब्जियों व अन्य सामान के साथ 3 बड़े ट्रॉली बैग थे, इन्हें चेक किया तो इनके अंदर कार्टून में अलग-अलग ब्रांड की शराब की बॉटल पाई गई ।जिनकी कीमत 4 लाख 32 हजार रूपए है। ड्राइवर-कंडक्टर सहित तीन गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में बस ड्राइवर, कंडक्टर और उनके एक साथी को आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बस और अलग-अलग ब्रांड की कुल 108 बोतल शराब को जप्त किया है । इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में शामिल बस ड्राइवर सुंदर (37 ) पिता जगदीश धानका निवासी भिवानी हरियाणा , कंडक्टर अविनाश पिता भूपराम कस्वा निवासी श्रीगंगानगर , विनोद ( 22 ) पिता नानुराम रेवाड़ी निवासी चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है । ये थे टीम में शामिल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एएसआई दयाल राजोरा, हेड कांस्टेबल मुकेश,कॉन्स्टेबल अनिल अशोक ,राजपाल ,खेमराज ,राधेश्याम ,दिनेश ,रामचंद्र और विजेंद्र शामिल रहे है।