जयपुर | लघु उद्योग भारती की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषित की गई है। इसमें डूंगरपुर के योगेंद्र कुमार शर्मा प्रदेशाध्यक्ष, सीकर के सुधीर कुमार गर्ग महासचिव, जयपुर के अरुण कुमार जाजोदिया कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा तथा सभी जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सितंबर में हरियाणा में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन तक प्रदेश में लघु उद्योग भारती के सदस्यों की संख्या 15 हजार करने का लक्ष्य तय किया है। फरवरी में होने वाले इंडिया स्टोन मार्ट का सफल आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

You missed