pali01 1722737826 bHtwd7

पाली में श्री ब्राह्मण स्वर्णकार नवयुवक मंडल की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी मासिक महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। इसको लेकर शहर के ब्राह्मण स्वर्णकार नवयुवक मंडल की और से पानी दरवाजा के निकट स्थित समाज के न्याति भवन में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमें समाज के लोग उत्साह से भाग ले रहे है।
इसको लेकर नवयुवक मंडल अध्यक्ष गौरव बाडमेरा ने बताया कि लूडो, सतरंज, भारतीय संस्कृति ज्ञान, रंगोली, मेहंदी, लम्बी कूद, रस्सा-कस्सी, चित्रकला, संतोलिया, सलाद सजावट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। राहुल सोनी ने बताया कि 28 जुलाई से 26 अगस्त तक प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिसमें समाज के महिला-पुरुष उत्साह से भाग ले रहे है। इस दौरान व्यवस्था में विशाल कश्यप, राहुल बाडमेरा, पंकज कट्टा,कपिल मंडोरा,लक्ष्यराज बेड़सा,गौरव महेचा,दीक्षित मंडोरा,कमलेश मथुरिया,चन्द्रप्रकाश बाडमेरा,अभिषेक जोजावरा,सुनील बुच्चा आदि जुटे नजर आए। यह रहेगा प्रतियोगिता का शेड्यूल
6 अगस्त को रात्रि साढ़े आठ बजे से लम्बी कूद प्रतियोगिता, 7 अगस्त की शाम को रस्सा-कस्सी, 8 अगस्त शाम को संतोलिया, 11 अगस्त की दोपहर 2 बजे से रंगोली और भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता, 15 अगस्त की दोपहर को सलाद सजावट, म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता, 18 अगस्त की दोपहर को मेहंदी और स्मरण शक्ति प्रतियोगिता, 26 अगस्त की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

By

Leave a Reply