जयपुर के सीआईआई यंग इंडियन्स (वाईआई) जयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय यंग इंडियन्स पार्लियामेंट (वाईआईपी) का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। 1 और 2 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। वाईआई जयपुर की अध्यक्ष साक्षी खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव कराना और उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक तथा नेता के रूप में तैयार करना था। सीआईआई राजस्थान के उपाध्यक्ष रजनीश भंडारी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि 2047 का भारत आपकी जिज्ञासा, कल्पनाशक्ति और साहसिक निर्णयों से बनेगा। आप ही नए भारत की आशा और निर्माता हैं। वाईआई जयपुर की सह-अध्यक्ष चारू कट्टा ने बताया कि यह आयोजन वाईआई के थालिर वर्टिकल के अंतर्गत हुआ, जिसका उद्देश्य युवाओं में क्रिएटिविटी, कम्युनिकेशन और लीडरशिप स्किल्स का विकास करना है। विजेताओं की सूची: इनमें से सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागी अब कानपुर में आयोजित होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस आयोजन में एमजीडी गर्ल्स स्कूल, मयूर स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, एशियन वर्ल्ड स्कूल, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल सीतापुरा सहित 11 स्कूलों के 125 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सीआईआई राजस्थान के वरिष्ठ निदेशक नितिन गुप्ता, वाईआई जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष मोहित जाजू और सह-अध्यक्ष राहुल कालानी की उपस्थिति रही।