ezgifcom animated gif maker 24 1721407036 mblE8r

नागौर में एक निजी लोक परिवहन बस और ईको वैन में भिड़ंत हो गई। इस हादसा इतना दर्दनाक था कि 2 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला भी थी, जो कि डिलीवरी के बाद वैन से अपने घर जा रही थी। वहीं नवजात सुरक्षित है। ये हादसा शुक्रवार शाम साढ़े 5 बजे मेड़ता में अजमेर-बीकानेर नेशनल हाईवे-58 पर शुभदंड गांव के पास हुआ है। मेड़ता डीएसपी पिंटू कुमार ने बताया- मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी मिली है कि अजमेर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 शुभदंड गांव के पास तेज गति से आ रही लोक परिवहन की बस ने ईको वैन को टक्कर मारी है। इस घटना में इको वैन सवार डांगावास गांव निवासी शिवा (35) पुत्र किशनाराम रैगर की सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रसुता छावटा निवासी गायत्री (22) पत्नी अशोक बावरी की भी मौत हो गई। वहीं परिवार के 4 अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने निजी वाहनों से घायलों को मेड़ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अजमेर रेफर किया गया। इसमें एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि, गायत्री बावरी अपने पीहर रेण मे पिता गुदड़राम बावरी के घर डिलीवरी को लेकर आई हुई थी। मेड़ता के सरकारी अस्पताल में बच्ची के जन्म के बाद शुक्रवार शाम उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। प्रसुता के परिजन किराये पर वैन बुक करके महिला और बच्ची को अपने घर रेण लेकर आ रहे थे। इस दौरान ही ये हादसा हो गया। मेड़ता डीएसपी ने कहा कि, मृतकों के शवों को मेड़ता सरकारी अस्पताल के मोर्च्युरी में रखवा दिया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे।

By

Leave a Reply

You missed