1001114898 1750331813 99mVdw

वन विभाग ने बाघिन टी-84 ऐरोहेड की मौत को तमाशा बना दिया। विभाग ने नाका राजबाग पर बाघिन ऐरोहेड का गुरूवार शाम को पोस्टमार्टम किया। यहां कुछ पर्यटकों को बाघिन के अंतिम संस्कार में आने की अनुमति दी गई थी। मेडिकल बोर्ड ने बाघिन का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के दौरान यहां वन विभाग की संवेदनहीनता सामने आई‌। उल्लेखनीय है कि बाघिन ऐरोहेड की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई। जब पर्यटक पोस्टमार्टम के खुलेआम बाघिन के कटे शरीर का वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए। करीब दस मिनट बाद जब दैनिक भास्कर ने इस वाकये को अपने कैमरे में कैद किया तो रणथम्भौर के सीसीएफ अनूप केआर की ओर से पर्यटकों से वीभत्स वीडियो नहीं बनाने की हिदायद दी। जिसके बाद पर्यटकों ने अपने प्रोफेशनल कैमरे बंद किए, लेकिन इस पूरे वाकया के दौरान नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। वहीं वन विभाग की संवेदनहीनता को भी सामने ला दिया। वहीं बाघिन के अंतिम संस्कार से पहले वन्यजीव प्रेमियों की ओर से बाघिन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रणथम्भौर नेचर गाइड एसोसिएशन अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सहित कई वन्यजीव प्रेमियों ने बाघिन को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है बाघिन टी-84 ऐरोहेड की उम्र करीब 11 साल थी। बाघिन ने आखरी बार साल 2023 में तीन शावकों को जन्म दिया था। जिन्हें वन विभाग ने हाल ही में रणथम्भौर से बाहर भेजा गया है। यहां से बाघिन ऐरोहेड की बेटी कनकटी की विदाई के बाद बाघिन ऐरोहेड ने भी दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रूम नहीं होने से हुई परेशानी मामले को लेकर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के सीसीएफ अनूप के आर का कहना है नाका राजबाग पर पोस्टमार्टम रूम बनाया जा रहा है। जिससे पोस्टमार्टम खुले में किया था। यहां कुछ लोगों ने वीडियो बनाए थे। जिन्हें वीडियो नहीं बनाने की हिदायत दी तो समझदार लोग मान भी गए। इस मामले पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन शिखा मेहरा ने कहा पोस्टमार्टम की लाइव वीडियोग्राफी प्राइवेट पर्सन की ओर से नहीं की जा सकती है। मुझे कुछ पर्यटकों के पहुंचने की जानकारी मिली थी। जिसे स्थानीय अधिकारियों ने वन्यजीव प्रेमी बताया था। अगर पोस्टमार्टम की लाइव वीडियोग्राफी की गई है तो ग़लत है। मामले को दिखलाती हूं। यह खबर भी पढ़ें मगरमच्छ का शिकार करने वाली बाघिन की मौत:’एरोहेड’ को ब्रेन ट्यूमर था; बेटी ‘कनकटी’ को मुकंदरा शिफ्ट किया, 2 लोगों को मार चुकी सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन एरोहेड की मौत हो गई। उसे ब्रेन ट्यूमर था। पिछले दिनों एरोहेड(टी-84) ने तालाब में मगरमच्छ का शिकार किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पढ़ें पूरी खबर …

Leave a Reply