1000127749 1750132460 N3TKmW

सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में विदेश भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। मोहम्मद इमरान (39) ने एसीजेएम कोर्ट, फतेहपुर में दी शिकायत में लक्ष्मणगढ़ के वार्ड नंबर-02, मदीना मस्जिद के पास अपने रिश्तेदारों अली, नसरीन और रुस्तम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मोहम्मद इमरान ने शिकायत में बताया- आरोपी अली, नसरीन और रुस्तम उनके रिश्तेदार हैं। अली और नसरीन ने इमरान को बताया कि उनका भाई व पति रुस्तम कुवैत में बड़े पद पर कार्यरत है। वहां अच्छी नौकरी दिलवा सकता है। रुस्तम ने फोन पर इमरान से बात कर कुवैत में वीजा और वर्क परमिट दिलाने का वादा किया, जिसके लिए 3 लाख रुपए मांगे। इमरान ने भरोसा कर 10 जनवरी 2024 को जयपुर में मेडिकल करवाया और 11 जनवरी 2024 को अली और नसरीन को 3 लाख रुपए, पासपोर्ट की कॉपी और मेडिकल सौंप दिया। एक महीने इमरान को जेल में रहना पड़ा इमरान को वीजा तो मिला, लेकिन कुवैत पहुंचने पर रुस्तम ने उनका पासपोर्ट ले लिया और वर्क परमिट के लिए टालमटोल करता रहा। इमरान ने बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया। 17 फरवरी 2025 को कुवैत पुलिस ने बिना वर्क परमिट के इमरान को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें एक महीने तक जेल में रहना पड़ा। 19 मार्च 2025 को कुवैत पुलिस ने उन्हें आउट पासपोर्ट के जरिए भारत डिपोर्ट कर दिया। लक्ष्मणगढ़ लौटने के बाद इमरान ने 25 मार्च 2025 को अली और नसरीन से फतेहपुर में संपर्क कर अपने 3 लाख रुपए और पासपोर्ट वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने साफ इनकार कर दिया। इमरान का कहना है कि इस धोखाधड़ी में उनकी मेहनत की कमाई के 4 लाख रूपए डूब गए। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल त्रिलोकचंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

You missed