बीकानेर | डूंगरगढ़ ब्लॉक में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ऊपनी की 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के पास अब दो दिन का समय शेष है। 23 जून आवेदन की अंतिम तिथि है। कक्षा 11 में विज्ञान संकाय की निर्धारित 80 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने बताया कि कक्षा 11 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्थानीय विद्यालय से प्राप्त किए एवं जमा करवाए जा सकते हैं। 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 55% एवं अन्य बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।