ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और जियोस्टार एक्सपर्ट शेन वॉटसन को लगता है IPL 2025 का यह सप्ताह काफी शानदार होने वाला है। दरअसल, इस सप्ताह कई राइवल मैच होने है। 12 अप्रैल को गुजरात का सामना लखनऊ से और 13 अप्रैल को मुंबई का सामना दिल्ली से होगा। सोमवार को शेन वॉटसन ने दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, ‘मेरे लिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक शानदार मुकाबला होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स के पास काफी अच्छी टीम है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस को सपोर्ट मिलेगा, जिसकी उन्हें जरूरत थी। इसलिए मुझे लगता है कि यह इस राइवल वीक के बेस्ट मुकाबलों में से एक होने वाला है।’ GT आग उगल रही
उन्होंने आगे कहा, ‘लीग में इस समय जब बात लखनऊ जायंंट्स और गुजरात टाइटंस की हो रही है तो GT आग उगल रही है। उन्होंने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बहुत अच्छा खेला। टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए मुझे लगा कि लीग की शुरुआत से पहले GT टीम में कुछ कमियां रही होंगी, लेकिन टीम ने हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन पहली बार वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया, वे वास्तव में अपनी टीम के लिए काफी वैल्युएबल प्लेयर साबित होंगे।’ अक्षर पटेल शानदार लीडर
वॉटसन ने कहा, ‘जब बात इस सीजन किसी बेहतरीन खिलाड़ी की आती है, तो मैं अक्षर पटेल का नाम लूंगा। मुझे लगता है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक लीडर के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के नजरिए से भी अगर MI के खिलाफ उस बड़े मुकाबले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो इसमें हैरान होने वाली बात नहीं होगी।’ बुमराह की वापसी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले से इस सीजन वापसी कर लिए हैं। बुमराह को पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमर पर चोट लगी थी, जिस वजह से वे चैंपियंस ट्रॉफी और IPL-18 के शुरूआती मैच नहीं खेल सके थे। हेड टु हेड में मुंबई आगे
IPL में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एक मजबूत राइवलरी है, जिसमें दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं, जो आखिरी गेंद तक मैच गया है। दोनों के बीच 35 मैच खेले गए हैं। इनमें MI ने 19 बार जीत हासिल की है, जबकि 16 बार DC जीती।
