झालावाड़ के रटलाई थाना क्षेत्र के झितापुरा गांव में एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद हुआ है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इनमें मृतक के भाई का दामाद भी शामिल है। जानकारी के अनुसार शिवलाल (45) चार जुलाई की रात को घर लौट रहा था। रास्ते में बकानी थाना क्षेत्र के भानपुरिया गांव निवासी अनार सिंह, गिरिराज और थोबड़िया गांव निवासी राजू भील मिले। तीनों उसे शराब पीने के बहाने ब्रह्मपुरा चौराहा ले गए। नाइट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को रास्ते में शिवलाल की बाइक मिली। पुलिस बाइक को थाने ले गई और परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने बाइक की पहचान की और शिवलाल की तलाश शुरू की। रविवार शाम को ब्रह्मपुरा के एक कुएं में शव मिलने की सूचना मिली। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे। रटलाई थानाधिकारी लोकेश मीणा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। आरोपी अनार सिंह मृतक शिवलाल के भाई लालचंद का दामाद है।

Leave a Reply