उत्तराखंड के गौरीकुंड क्षेत्र में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान के निवास पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंचीं। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजवीर सिंह जैसे वीर सपूत देश की अमूल्य संपत्ति होते हैं। उनका बलिदान और देशभक्ति हमेशा याद की जाएगी। यह राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। दीया कुमारी ने कहा कि देश की रक्षा में जीवन समर्पित करने वाले वीरों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।