new project 21 1741677660 J1N0YB

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी आज आपने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ‘शाओमी 15’ से दो स्मार्टफोन ‘शाओमी 15’ और ‘शाओमी 15 अल्ट्रा’ को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 26 फरवरी को इसे चीन में लॉन्च कर दिया था। स्मार्टफोन में कंपनी ने शाओमी हाइपर OS 2 पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर, 1 इंच मेन लेंस से लैस 200MP टेलीफोटो कैमरा और शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 से प्रोटेक्टेड लिक्विड 6.73 इंच का डिस्प्ले दे रही है। भारत में इसकी कीमत 1.30 लाख रुपए हो सकती है। शाओमी 15 अल्ट्रा: डिजाइन शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन ब्लैक एंड व्हाइट कलर में डुअल-टोन फिनिश में मिल रहा है। इसके बैक पैनल पर बड़े सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसकी लीका से ब्रांडिंग हुई है। स्मार्टफोन की थिकनेस 9.48mm और वजन 229 ग्राम है। शाओमी 15 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशन

By

Leave a Reply