पाली में 22 साल की युवती को आरोपी ने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर भगा ले गया। इसके बाद लड़की के अश्लील फोटो वीडियो से उसे ब्लैकमेल कर रेप करता रहा। लड़की प्रेग्नेंट हो गई। पीड़िता के बारे में जानकारी मिली तो परिजन उसे घर ले आए। पता चला कि बेटी 3 महीने की प्रेग्नेंट है। इसके बाद मामला दर्ज कराया। फालना थाना के SHO विक्रम सिंह सांदू ने बताया- थाना इलाके के एक गांव में रहने वाले पीड़िता के पिता (47) ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- मेरी बेटी (22) को फालना के सुभाष रोड कुम्हारों का जाव भटवाड़ा निवासी नवीनपुरी पुत्र सोहनपुरी गोस्वामी ने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर भगा ले गया। आरोपी 11 जुलाई 2024 को बेटी को दौसा के मेहंदीपुर बालाजी ले गया। वहां होटल में रखकर बेटी के अश्लील फोटो-वीडियो बनाए और वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। 18 जुलाई को पीड़िता को पुलिस ढूंढकर पाली ले लाई। बेटी ने बताया कि नवीनपुरी के मोबाइल में उसके अश्लील फोटो-वीडियो हैं। इसके दम पर उसने ब्लैकमेल किया और कई बार रेप किया। इससे वह 3 महीने की गर्भवती हो गई। पिछले 6 महीने से कर रहा था शोषण रिपोर्ट में बताया- अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी नवीनपुरी उसकी बेटी का पिछले करीब 6 महीने से देह शोषण कर रहा था। जिससे वह गर्भवती हो गई। रिपोर्ट में बताया कि हॉस्पिटल ले जाकर चेक करवाया तो पता चला कि उसकी बेटी के पेट में तीन महीने का गर्भ है।