प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नागौर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ऊंटवालिया गांव में आयोजित शिविर से 2 गांवों का रास्ता खुलने के लिए ग्रामीण एकजुट हुए। शिविर प्रभारी तहसीलदार नृसिंह टांक ने बताया कि ऊंटवालिया से मकोड़ी जाने वाले रास्ते को खाेलने के लिए रास्ते के सभी काश्तकारों ने सहमति जताकर सहमति पत्र पेश किया है। रास्ता खुलवाने का निर्णय लिया गया तहसीलदार नृसिंह टांक ने बताया कि ऊंटवालिया शिविर में दोनों गांवों के ग्रामीणों ने पेश होकर इस रास्ते के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया। राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 251 के तहत प्रकरण दर्ज कर सुखाचार के तहत रास्ता खुलवाने का निर्णय किया। 8 किमी घूमकर नहीं जाना होगा मौके पर ही जेसीबी व अन्य साधन भेजकर संबंधित रास्ते का अतिक्रमण हटाकर रास्ता सुचारू कर दिया गया। इससे ग्रामीणों को अब 8 किमी. घूमकर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान भू अभिलेख निरीक्षक निर्मला भाटी, पटवारी खुमाराम समेत पुलिस-प्रशासन के कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

You missed