कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर केमिकल और खाद के गोदामों पर छापेमारी की है। रविवार सुबह वे सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) में कोरोमंडल कंपनी के गोदाम में पहुंचे। यहां 50 करोड़ का डीएपी-यूरिया का स्टॉक मिला। इसकी जांच की जा रही। शनिवार रात को कृषि मंत्री ने बीकानेर में 20 से ज्यादा खाद-केमिकल के गोदामों पर छापेमारी की थी। कई गोदामों के ताले तोड़कर खाद-केमिकल जब्त किया गया। मंत्री ने सचिन पायलट के छापेमारी पर उठाए सवाल पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नकली पेस्टिसाइड्स पकड़ रहे हैं तो उन्हें क्या दर्द हो रहा है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। सबसे पहले जानिए- पायलट को लेकर क्या कहा? किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि- सचिन पायलट को शर्म आनी चाहिए। वो अपने आप को किसान का बेटा बताते हैं, राजेश पायलट बहुत बड़े किसान थे, और वो पूछ रहे हैं कि किसे एक्सपोज कर रहे हैं। इसमें राजनीति करने की क्या जरूरत है? ये लोग कालाबाजारी करने वाले हैं, नकली बीज बेचने वाले हैं। दरअसल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने छापेमारी को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि- राज्य में मंत्री खुद छापे मार रहे हैं और उनकी कार्रवाई से सत्ता के बड़े केंद्र विचलित हो रहे हैं। यह सब देखकर लगता है कि मामला सिर्फ मिलावट और कालाबाजारी का नहीं है, बल्कि सत्ता के भीतर का कोई खेल है। 468 क्विंटल घटिया खाद, बीज, पेस्टिसाइड जब्त बीकानेर के बीछवाल और अनाज मंडी के सामने व्यापारियों के गोदामों पर रात 9 बजे कृषि मंत्री ने छापेमारी की। इस दौरान घटिया किस्म के बायाेस्टिमुलेंट और भारी मात्रा में खाद, बीज और पेस्टिसाइड का स्टोरेज पकड़ा। ये सभी उत्पाद कृषि से जुड़े हैं और नकली होने का दावा किया जा रहा है। कार्रवाई में 468.25 क्विंटल बायोस्टिमुलेंट जब्त किया गया और 6 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। ज्यादातर गोदामों के ताले नहीं टूटे यहां 20 से ज्यादा प्राइवेट गोदामों पर कार्रवाई की गई। गोदामों के ताले ताेड़ने पर अंदर किसी में बायाेस्टिमुलेंट, किसी में फर्टिलाइजर, मूंगफली गाेटा ताे किसी में सऊदी अरब से आयातित क्रभकाे की डीएपी रखी हुई मिली। इस दौरान 4 गोदामों काे माैके पर ही सीज कर दिया गया। हालांकि, ज्यादातर गोदामों के ताले नहीं ताेड़े जा सके। वहीं, कृषि विभाग के अधिकारियों से जब मंत्री ने गोदाम के बारे में पूछा ताे उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर कर दी। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। केमिकल बेचने की अनुमति भी नहीं थी जिले में बड़ी मात्रा में घटिया और नकली खाद, बीज, पेस्टिसाइड धड़ल्ले से बिक रहा है। इसकी शिकायत के बाद विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार रात बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट संख्या एफ 27 बी में संचालित गोदाम पर छापा मारा था। कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। इसके बाद शनिवार शाम को मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी बीकानेर आ गए। रात को कृषि मंत्री भी यहां के गोदामों की जांच के लिए अचानक पहुंच गए। सुबह-सुबह सूरतगढ़ में छापेमारी कृषि मंत्री ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में रविवार सुबह रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक खाद-बीज गोदाम पर छापा मारा। यह गोदाम IFFCO बाजार के नाम से संचालित है। यहां कोरोमंडल कंपनी का डीएपी और अन्य उर्वरक बड़ी मात्रा में स्टॉक में मिला। प्रारंभिक जांच में करीब 32 हजार कट्टे बरामद हुए। इनकी अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में खाद का गोदाम में होना संदेहास्पद है। इसमें कालाबाजारी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बीते करीब 20 दिन में किरोड़ीलाल 5 जिलों में पेस्टिसाइड-खाद बनाने वाली फैक्ट्री, गोदामों पर छापेमारी कर चुके हैं। इस दौरान विभाग ने 11 लापरवाह अधिकारियों को भी सस्पेंड किया है। …. कृषि मंत्री की छापेमारी की ये खबरें भी पढ़िए… 1. ललित मोदी के परिवार की कंपनी पर किरोड़ीलाल की छापेमारी:कृषि मंत्री बोले- मैंने पता किया है ये फैक्ट्री-गोदाम किसके हैं; सैंपल लिए, गोदाम सील कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने राजधानी जयपुर और आसपास 6 पेस्टिसाइड फैक्ट्रियों और उनके गोदामों पर छापा मारकर कई जगह सैंपल लिए। (पूरी खबर पढ़ें…) 2. मंत्री किरोड़ी ने नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी:लोडिंग टेम्पो में बैठकर पहुंचे कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गुरुवार ( 29 मई ) को नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। यहां नकली डीएपी, एसएपी और पोटेशियम बनाया जा रहा था। (पूरी खबर पढ़ें…)