accident loonkaransar 18 july 24 2 1721266896 H8vaDQ

बीकानेर के लूणकरनसर में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को यहां सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है।बुधवार रात करीब 10 बजे लूणकरनसर से पांच किलोमीटर दूर उरमूल डेयरी से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। सवारियों से भरा एक ऑटो जा रहा था, जिसे तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो पर सवार एक 20 वर्षीय युवती रचना की दर्दनाक मौत हो गई और 9 गंभीर रूप से घायल हो गए। लूणकरणसर पुलिस के हैडकांस्टेबल श्यामलाल भाम्भू ने बताया कि हादसा लगभग दस -सवा दस बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर उरमूल डेयरी से आगे श्रीगंगानगर रोङ पर हुआ।दुग्ध की केनो से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने ऑटो में सवार रचना उम्र 20 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। हादसे में दोनों वाहन पलट गए। ऑटो के अंदर तक पिकअप घुस गई, जिससे अंदर बैठे सभी यात्रियों को बहुत गंभीर चोट आई। रचना ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायलों में भी अधिकांश बच्चे थे। ये हुए घायल अंजनी (12),सजना (18),बाबूलाल (35),अंकिता (17),रमेश (16),सुमन (15),खुशबू ,दीपक (12), रोशनी (20) सभी निवासी लूणकरणसर घायल हो गये। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया।

By

Leave a Reply