राजस्थान में एमएसएमई, स्टार्टअप और महिला उद्यमियों को सरकारी सब्सिडी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एमएसएमई एंड सब्सिडी कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन हॉलिडे इन होटल में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अपनी सब्सिडी की ओर से किया गया, जिसमें बिजनेस जगत की अनेक नामचीन हस्तियों ने भाग लिया। कॉनक्लेव की मुख्य वक्ता सीए सोनम खंडेलवाल, जो अपनी सब्सिडी की संस्थापक भी हैं। उन्होंने बताया- राजस्थान सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और सब्सिडी स्कीम्स चलाई जा रही हैं, जिनका समुचित लाभ उठाकर न केवल बिजनेस शुरू किया जा सकता है बल्कि उसमें स्थायी ग्रोथ भी लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के एंटरप्रेन्योर्स 2 प्रतिशत की प्रभावी ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिए मशीनरी अपग्रेडेशन पर 50 लाख रुपए तक की कैपिटल सब्सिडी राज्य सरकार प्रदान कर रही है। जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर के लिए 25 लाख रुपए तक की मार्जिन मनी सब्सिडी और फूड प्रोसेसिंग बिजनेस के लिए 1.5 करोड़ रुपए तक की कैपिटल सब्सिडी योजनाएं लागू हैं। कॉनक्लेव में विशेष रूप से आईटी, जेम्स एंड ज्वैलरी, फूड और एग्रो सेक्टर से जुड़े युवा और अनुभवी उद्यमियों ने हिस्सा लिया।इस आयोजन में फोर्टी, सिडबी और लॉयंस क्लब जयपुर हवामहल का सहयोग भी रहा। सीए खंडेलवाल ने जोर दिया कि अगर उद्यमी सही योजना का चयन कर सही प्रक्रिया से आवेदन करें तो राज्य सरकार की योजनाएं पूंजी प्रबंधन से लेकर टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन तक हर कदम पर मददगार साबित होंगी।