1119e29d ebd8 4a82 ba42 4f85798db907 1752166385623 klQZi6

जयपुर में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने बीज और जैविक उत्पादों के विपणन पर महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सहकारी समिति सदस्यों और किसानों के प्रशिक्षण पर जोर दिया। शासन सचिवालय में भारतीय बीज सहकारी समिति लि. और राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि. के अधिकारियों से चर्चा हुई। राजफेड और इन दोनों बहुराज्जीय सहकारी समितियों के बीच हुए एमओयू से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे जैविक उत्पादों का विपणन और उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध होंगे। राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (NCEL) के साथ 14 जुलाई को एमओयू प्रस्तावित है। यह समझौता सहकारी समितियों को निर्यात का अवसर देगा। प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलेगी और समितियों की आय बढ़ेगी। केंद्र सरकार ने किसानों और सहकारी समितियों की आय बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख समितियां गठित की हैं। राजपाल ने राज्य की सहकारी समितियों को इनकी सदस्यता लेने का आग्रह किया। इससे उन्हें व्यवसाय विकास में उचित मार्गदर्शन मिलेगा।

Leave a Reply