whatsapp image 2025 03 12 at 74353 pm fotor 202503 1741833118 qlonIq

कोटा की साइबर थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी की करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। आरोपियों के निशाने पर बड़ी कम्पनिया रहती थी। ये कम्पनियों के अकाउंट हेक करके रूपए उड़ाते थे। ठगी में शामिल आरोपी ने ठगी की रकम से 40 लाख का सोना खरीदा। उप अधीक्षक साइबर थानाअधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जून 2024 को फरियादी शैलेंद्र गुप्ता ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उनकी कंपनी के खाते से 11 जून को अज्ञात लोगों ने 50 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर दिया। आरोपियों कम्पनी का ई मेल अकाउंट हैक किया और इस ईमेल आईडी से सिम लेने के लिए मेल किया। शिकायत पर की सतीश चंद्र की अगुवाई में टीम ने मनीष कुमार पांडे (24) निवासी कोदियारा प्रयागराज
व अभिषेक सिंह राजपूत (34) कादीपुर सुल्तानपुर (यूपी) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से तीन मोबाइल फोन जप्त किए है। आरोपी वारदात के बाद मोबाइल नंबर को बंद कर लेते थे। वर्चुअल नंबरों का वीपीएन के माध्यम से उपयोग कर पुलिस को चकमा दे रहे थे। आरोपियों ने ठगी की राशि को कृपाश्री ज्वेलर्स तनिष्क शोरूम पटना बिहार के खाते में डालकर शोरूम से 40 लाख रुपए का सोना खरीदा। जांच के दौरान आरोपियों ने मुंबई में साइबर ठगी की राशि से कल्याण ज्वेलर्स, मन्नू भाई ज्वेलर्स, मालाबार गोल्ड से सोना खरीदने का पता चला है।

By

Leave a Reply