13b5378b 6796 4957 be86 a2f4f63a664b 1741778518719 ohu7Co

राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ। कैंप के आखिरी दिन स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में एकल नृत्य, एकल गान, नाटक और समूह नृत्य शामिल थे। मुख्य अतिथि प्रो. शोभा दुबे ने स्वयंसेवकों को शिविर की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने व्यक्तित्व विकास में स्वयंसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। व्यवसायिक प्रशासन विभाग की अध्यक्ष प्रो. बिंदु जैन ने स्टूडेंट्स को व्यावहारिक जीवन में सेवा भाव अपनाने का संदेश दिया। पी.जी. स्कूल ऑफ कॉमर्स के निदेशक प्रो. दिलीप सिंह ने स्टूडेंट्स को दैनिक जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के सभी विभागाध्यक्ष और शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन चाहत सिंगोदिया ने किया। समापन पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.सी. गहलोत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

By

Leave a Reply