whatsapp image 2025 06 21 at 93706 pm 1750523635 LP689G

सिरसा पुलिस ने शनिवार को राजस्थान के मोस्टवांटेड आरोपी इंद्रजीत, जो नकली अंग्रेजी शराब और बीयर बनाने के मामले में फरार था, को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए सिरसा की टीम ने राजस्थान के नोहर क्षेत्र से इंद्रजीत को पकड़ा, जहां वह अवैध शराब की बिक्री की तैयारी कर रहा था। आरोपी इंद्रजीत उर्फ इंद्र मूल रूप से फतेहाबाद जिले के गांव मेहुवाला का रहने वाला है और फिलहाल भट्टू कलां में रह रहा था। सूत्रों की मानें तो आरोपी इंद्रजीत की पुलिस को सिरसा जिले की सीमावर्ती इलाके राजस्थान के नोहर क्षेत्र में मिली। इसके बाद सीआईए ने दबिश दी और आरोपी को पकड़ा गया। वह अवैध शराब की बिक्री की तैयारी में था और दो गाड़ियों भी शराब से भरी मिली। जानकारी के अनुसार, इंद्रजीत को थाना नाथूसरी चौपटा में 21 मार्च 2025 दर्ज मुकदमा नंबर 49 के तहत पकड़ा गया। इस केस में धारा 61(1)(c), 63A, 72A/4/2020 एक्साइज एक्ट (संशोधन विधेयक 2020) और 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। इस केस में पहले ही बंशीलाल, अनूप, विकास, सुशील, सलमान, अरुण और रामशंकर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में 1638 पेटी नकली अंग्रेजी शराब और बीयर, दो कैन्टर, एक पिकअप गाड़ी, खाली बोतलें, रैपर और नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया था। मोस्ट वांटेड इंद्रजीत पर इन थानों में केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, आरोपी इंद्रजीत के खिलाफ भट्टू कलां, हनुमानगढ़ और बीकानेर के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट और गिरोहबंदी के आठ अन्य केस दर्ज है। अब पुलिस आरोपी इंद्रजीत को रविवार को कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान अवैध शराब तस्करी से जुड़े नेटवर्क, बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

You missed