5bikanerjila pg4 0 app 173876177767a3663130a31 1000300582 large

थाना क्षेत्र में मंगलवाररात भारतमाला सड़क पर किलचूसीमा के पास एक केमिकल से भरेटैंकर और ट्रक की भिड़ंत हो गई।भिड़ंत से दोनों गाड़ियों में आगलग गई। कैमिकल के कारण आगतेजी से फैलने लगी। इसकी सूचनामिलने पर नापासर थानाधिकारीलक्ष्मण सुथार, सैरुणा थानाधिकारीपवन शर्मा और देशनोक थाने कास्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंचगया। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार नेबताया कि दमकल की सहायतासे आग पर काबू पाया गया। देशनोक और बीकानेर से दमकलबुलाई गई। ट्रक चालक को मामूलीचोटें आई, वह आग से झुलसगया था। उसे देशनोक अस्पतालभेजा गया जबकि टैंकर का चालकमौके से फरार हो गया। कैमिकलटैंकर के पिछले टायर एवं पीछे सेआधी बॉडी जल गई। जबकिदूसरा ट्रक पूरी तरह जलकर राखहो गया। इस दौरान मौके पर जामलग गया। तीन थानों की पुलिस नेयातायात बहाल किया। इसके बादग्रामीणों को राहत मिली। नापासर थाना क्षेत्र के सींथल गांव में करणी माता मढ़ के पास गोलाई में बुधवार दोपहर दो बजे जसरासर जा रही निजी बस और मूंडसर से आरहे डंपर की आमने-सामने भिड़ंतहो गई। इसमें 12 जने घायल होगए। डंपर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। घायलों को पहले सीएचसी नापासर लाया गया। वहांसे चार जनों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। मौके पर हेड कांस्टेबल गोकुल चंद मीणा, कांस्टेबलसीताराम ने क्रेन की सहायता सेवाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया। नापासर हॉस्पिटल के डॉ. इमरान ने बताया डंपर ड्राइवर तुलछारामसुथार लाखूसर निवासी 22 वर्ष को प्राथमिक उपचार देकर बीकानेर रेफर कर दिया। बस में घायल बिदामीदेवी 40 वर्ष जेगला, कमला देवी60 वर्ष जेगला, संगीता देवी 56वर्ष बीकानेर, मनोहरी देवी 60 वर्षबीकानेर, सोमा देवी 50 वर्षखारिया, सुगनीदेवी 50 वर्षबीकानेर, राम कुशला देवी 40 वर्षबीकानेर, राम कुमार 40 वर्षबीकानेर, मोखाराम 53 वर्षगंगाशहर, सरस्वती देवी 65 वर्षबीकानेर, कैलाश 30 वर्ष बीकानेरघायल हो गए। इनमें मनोहरी देवी,राम कुमार, बिदामी देवी वतुलछाराम को प्राथमिक उपचार केबाद बीकानेर रेफर कर दिया। बाकीको नापासर हॉस्पिटल में प्राथमिकउपचार करके घर भेज दिया गया।घटना के दौरान आरएचएसएस केसहायक अभियंता निखिल वहां सेनिकल रहे थे। वे वहां रुक गए। इसपर सींथल सरपंच प्रतिनिधिगणेशदान बीठू ने उनके सामनेविरोध जताया। दुर्घटना का कारणबताया कि दुर्घटना वाली जगहगोलाई है। श्मशान भूमि की दीवार,एक मंदिर व प्याऊ है। जिन्हें हटानेके लिए ग्राम पंचायत ने जून 2024में एनओसी दे दी है। फिर भीविभाग आैर ठेकेदार की लापरवाहीसे यहां पर परिसम्पत्तियों को हटायानहीं जा रहा है। यहां पर गोलाई केकारण वाहन चालकों को दिखाईनहीं देता जिसके चलते हर रोजहादसे हो रहे हैं। यदि अब जल्दकार्य शुरू नही करवाया जाता हैठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्जकरवाया जाएगा। हेड कांस्टेबलगोकुल चंद मीणा ने बताया किसमाचार लिखे जाने तक दोनों तरफसे किसी भी प्रकार का मामला दर्जनहीं हुआ है।

By

Leave a Reply