Site icon Raj Daily News

सेंदड़ा में बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई:तीन बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, पुलिस और आरसीडी संस्था ने की कार्रवाई

3eda95e9 4e7c 44d7 adc4 8a00e02ca9c31751299200831 1751300067 rWFUBB

ब्यावर पुलिस और आरसीडी समाज सेवा संस्था ने विशेष अभियान ‘उमंग-5’ के तहत संयुक्त कार्रवाई की। सरधना रीको क्षेत्र स्थित राम ट्रेडर्स से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। जिला पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर के मार्गदर्शन में ये अभियान चल रहा है। सेंदड़ा पुलिस और आरसीडी संस्था की एक्सेस टू जस्टिस टीम ने क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में जांच की। नियोक्ताओं को बाल श्रमिक नहीं रखने की हिदायत दी गई। ये अभियान 1 जून से 30 जून 2025 तक चलेगा। ब्यावर में अब तक 6 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा चुका है। सेंदड़ा थाने के बाल कल्याण अधिकारी बाबूलाल ने सभी प्रतिष्ठान मालिकों को चेतावनी दी है। कार्रवाई में बाल कल्याण अधिकारी बाबूलाल, अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल हरवीर सिंह और एक्सेस टू जस्टिस टीम से लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version