ब्यावर पुलिस और आरसीडी समाज सेवा संस्था ने विशेष अभियान ‘उमंग-5’ के तहत संयुक्त कार्रवाई की। सरधना रीको क्षेत्र स्थित राम ट्रेडर्स से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। जिला पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर के मार्गदर्शन में ये अभियान चल रहा है। सेंदड़ा पुलिस और आरसीडी संस्था की एक्सेस टू जस्टिस टीम ने क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में जांच की। नियोक्ताओं को बाल श्रमिक नहीं रखने की हिदायत दी गई। ये अभियान 1 जून से 30 जून 2025 तक चलेगा। ब्यावर में अब तक 6 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा चुका है। सेंदड़ा थाने के बाल कल्याण अधिकारी बाबूलाल ने सभी प्रतिष्ठान मालिकों को चेतावनी दी है। कार्रवाई में बाल कल्याण अधिकारी बाबूलाल, अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल हरवीर सिंह और एक्सेस टू जस्टिस टीम से लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।