सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवर पर डिस्मेंटल कार्य के दौरान अनियमितताएं और चहेते ठेकेदारों को ठेका दिए जाने के चलते वार्ड संख्या 10 के पार्षद नीरज चौधरी के नेतृत्व में सेवर क्षेत्र के लोगों ने विधायक डॉ सुभाष गर्ग और सीएमएचओ को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि सीएचसी नवीन भवन निर्माण हेतु पुराने भवन को डिस्मेंटल करने का सरकार का आदेश है जिसमें खुली बोली होनी थी उसमें अधिक से अधिक ठेकेदारों को बुलाना चाहिए था जिससे बोली उच्च स्तर पर पहुंचे लेकिन सीएचसी इंचार्ज द्वारा भवन का डिस्मेंटल और सामान की नीलामी करने के लिए टेंडर निकाला गया उस टेंडर में कई अनियमितताएं हैं। लोहे के बड़े चैनल जो मेन गेट पर हैं, खिड़कियां चौखट, दरवाजे, रोशनदान इन सभी का सामान साथ ही अस्पताल के 19 कमरे जो बने हुए हैं उसको भी तोड़ने के बाद दुनिया भर की ईंटें व पिट्टियां और मैटेरियल निकलने वाला है उसकी कीमत को अगर आंका जाए तो वह कीमत लगभग 10 लाख के आस पास है लेकिन सीएचसी के इंचार्ज के द्वारा एक गुप्त रूप चुपचाप कागजों में ही टेंडर निकाल दिया गया। इस बारे में न तो स्थानीय ठेकेदारों और न ही जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना दी गई। इस पूरे घटनाक्रम में भ्रष्टाचार किया गया है इसके खिलाफ सेवर की जनता में आक्रोश है। पार्षद विमलेश नीरज चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय विधायक सुभाष गर्ग जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को ज्ञापन देकर जांच की मांग की गई है।