15200aa5 8ffa 4324 9da6 f38694a44ede 1738816485927 QaUL1C

सोमेसर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बादल छंटने के बाद सर्द हवाओं ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ, जिसके कारण लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। सुबह के समय तापमान में गिरावट के कारण लोग सुबह 10 बजे तक गर्म लबादों में लिपटे नजर आए। हालांकि, 10 बजे के बाद मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। पिछले दो दिनों से बादलों के छंटने के बाद सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ा है, जिसने लोगों को एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का एहसास करवाया। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया, जहां स्थानीय निवासियों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है।

By

Leave a Reply