प्रदेश के राजकीय कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 16 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। अब तक हुए आवेदन व सीटों की संख्या देखें तो सबसे अधिक आवेदन साइंस-बायलॉजी में हैं। कला संकाय में भी सीटों की तुलना में आवेदन अधिक हैं, लेकिन वाणिज्य में आवेदकों की संया बहुत कम है। जिले के गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा, हरिदेव जोशी कन्या कॉलेज बांसवाड़ा एवं मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज, कुशलगढ़ में ही साइंस-बायलॉजी विषय संचालित हैं। तीनों ही कॉलेज बायलॉजी विषय में सीट की तुलना में अब तक पांच गुना आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन तिथि में अब भी दो दिन शेष हैं। ऐसे में माना जा रहा है यह अनुपात और भी बढ़ सकता है। इससे तय है कि इस बार भी बायलॉजी की कट-ऑफ हाई रहेगी। गत वर्ष गोविंद गुरु कॉलेज में कट आफ 78 प्रतिशत के करीब रही थी, जो इस बार 80 प्रतिशत के पार पहुंचने का अनुमान है। मिलेगा आरक्षण का लाभ प्रवेश में ओबीसी 21, एससी 16 , एसटी 12, ईडब्ल्यूएस 10, एमबीसी 5 और दिव्यांग 5 प्रतिशत आरक्षण लागू है। साथ ही महिला अभ्यर्थियों को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। प्रो. शफकत राणा, प्रवेश नोडल ऑफिसर गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में आवेदन प्रक्रिया जारी है। बॉयलॉजी में सीटों की तुलना में पांच गुना आवेदन आए हैं। गत 4 सालों का ट्रेंड देखें तो बायलॉजी की कट आफ हाई रहती है। गत वर्ष यह 78 प्रतिशत रही थी। इस बार इससे भी अधिक रहने का अनुमान है। इस बार गणित वर्ग में भी आवेदनों की संया अधिक है। जिले में यह भी देखा गया है कि अंतिम तिथि पर आवेदन बहुत अधिक होते हैं। दो दिनों में आवेदन और बढ़ेगेे। वाणिज्य में सभी आवेदक जांच व फीस संबंधित प्रोसेस पूरा करते हैं तो प्रवेश सुनिश्चित है। कला वर्ग में अभी तक प्राप्त आवेदनों की संया अपेक्षाकृत कम हैं। करीब 5800 आवेदन गत वर्ष प्राप्त हुए थे। आवेदन के अनुपात में राज्य सकरार से सीटें बढ़ने की भी उमीद है।