हनुमानगढ़ में एक महिला किसान की कृषि भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। गोगामेड़ी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, रामगढ़ निवासी कृष्णा देवी ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कृष्णा देवी ने बताया कि चक 19 डीपीएन में उसकी एक बीघा 5 बिस्वा नहरी कृषि भूमि है। यह जमीन उन्होंने रामप्रताप और नन्दराम से खरीदी थी। इस भूमि पर उन्होंने सिंचाई कुआं लगाया और नियमित रूप से खेती कर रही है। हालांकि, भूमि का इंतकाल अभी तक उनके नाम दर्ज नहीं हुआ है। 11 जून को दोपहर 2 बजे कंवरपाल, कृष्ण, राजपाल, शीशपाल और कमला समेत कुछ अन्य महिलाओं ने उनकी कृषि भूमि में घुसकर बाजरा और मूंग की फसल को नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने खेत में रखी गेहूं और सरसों की तूड़ी भी ले गए। पीड़िता को खेत में जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई रतनलाल को सौंपी गई है।