b0acba52 3987 4531 a3be 41d402e9383e1749802011934 1749803007 jE1mVs

हनुमानगढ़ में बिजली और सीवरेज की समस्याओं को लेकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से जयपुर में मुलाकात की। तंवर ने बताया कि शहर में लंबे समय से बिजली कटौती, जर्जर तारों और सीवरेज जाम की समस्याएं लोगों को परेशान कर रही हैं। राठौड़ ने मौके पर ही संबंधित विभागों के मंत्रियों से फोन पर बात की। उन्होंने अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। राठौड़ ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में भाजपा पूरी तरह तत्पर है। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। राठौड़ ने हनुमानगढ़ में हुए ऑपरेशन सिंदूर और तिरंगा यात्रा की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से संगठन मजबूत होता है। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए जनजागरण अभियान चलेगा। तंवर ने आगामी निकाय और पंचायतीराज चुनावों में भाजपा की मजबूत स्थिति का दावा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का बोर्ड बनना तय है।

Leave a Reply