64c260cf b3f3 4029 9665 29278c0938c1 1749874693784 5bJtJV

हनुमानगढ़ में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। तेज़ रफ्तार कार की आमने-सामने भिड़ंत संगरिया से हनुमानगढ़ आ रहे ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा संगरिया थाना क्षेत्र के नगराणा टोल नाके के पास शुक्रवार रात को हुआ। ट्रक के नीचे फंस गई थी कार
संगरिया सीओ करण सिंह ने बताया कि कार सवार तीनों युवक हनुमानगढ़ से संगरिया की ओर जा रहे थे। टक्कर के बाद कार ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला और संगरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। ठेके पर थे सेल्समैन
सीओ करण सिंह ने बताया- तीनों की पहचान पुनीत निवासी फरसेवाला जिला श्रीगंगानगर, कृष्ण निवासी पदमपुर जिला श्रीगंगानगर और दयाराम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। तीनों ठेके पर सेल्समैन थे और ठेके को बंद करके संगरिया की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

लापरवाही से हुआ हादसा
सीओ करण सिंह ने बताया- हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और संभवत लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply