whatsapp image 2024 07 17 at 180343 1721271786 aQeRDu

बाड़मेर के महावीर टाउन हॉल में 23 जुलाई को हस्तशिल्पी उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर जिला कलेक्टर निशांत जैन व सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ. रूमादेवी ने पोस्टर का विमोचन किया है। इसमें 500 से अधिक नए व पुराने हस्तशिल्पियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया। साथ नवाचारों पर चर्चा होगी। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। दरअसल, ऐमेक्स और ग्रामीण विकास चेतना संस्थान बाड़मेर की ओर से हस्तशिल्प उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार शाम को प्रोग्राम को लेकर जिला कलेक्टर निशांत एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रूमोदवी ने पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि बाड़मेर का हस्तशिल्प अपनी विशिष्ट पहचान रखता है जिसे मजबूती प्रदान करने के लिए इस तरह के जिला स्तर पर आयोजन सराहनीय है। कार्यक्रम समन्वयक नरपतराज ने बताया- आगामी 23 जुलाई को होने वाले भव्य आयोजन को लेकर रूमा देवी फाउंडेशन के सहयोग से तैयारियां चल रही है। इस उपलक्ष्य में सामाजिक कार्यकर्ता व फैशन डिजाइनर डॉ. रूमा देवी ने फाउंडेशन की ओर से चल रही तैयारियों को लेकर अवगत करवाया। उन्होंने कहा- 500 से अधिक नये व पुराने हस्तशिल्पियों को एक मंच पर लाने का यह प्रयास है। जिसमें आज के समय की आवश्यकतानुसार नवाचार पर चर्चा के साथ सम्मान समारोह व नए कार्यक्रमों की घोषणा होगी। पोस्टर विमोचन में मास्टर आरटीजन सुगणी देवी, खातु देवी, हर्षिता सिंह, कमला बेनीवाल, कविता कुमारी, ईमयो देवी, कमला बाना, अचली देवी, कमला देवी, सुरेश कुमार, अजय कुमार, उम्मेद सिंह सियोल, गणेश बोसिया सहित उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply