हुंडई मोटर इंडिया ने अपकमिंग मिड साइज SUV अल्काजार फेसलिफ्ट के इंटीरियर को रिवील कर दिया है। हुंडई कार को 9 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे चार वैरिएंट -एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया जाएगा। SUV में लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे। कंपनी कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। आप इसे 25,000 रुपए टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कार की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार का मुकाबला महिंद्रा XUV700 थ्री रो वैरिएंट, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से रहेगा। एक्सटीरियर : नई स्प्लिट LED हेडलाइट्स और कनेक्टेड LED DRL’s
हुंडई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार इमेजेस शेयर की हैं। नई अल्काजार की सबसे बड़ी खासियत इसका नया डिजाइन है, जो क्रेटा से इन्सपायर्ड है। SUV के फ्रंट में अब H-आकार के LED DRLs के साथ एक बोल्ड फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स के साथ है। कार रियर में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसमें नए कनेक्टेड LED टेल लैंप, न्यू डिजाइन टेलगेट और स्किड प्लेट के साथ एक अपडेटेड बम्पर शामिल है। साइड में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ ब्लैक-पेंटेड व्हील आर्च और ऊपर रूफ रेल्स नजर आ रही हैं।
