whatsappvideo2025 06 22at17470177ae0911 ezgifcom r 1750597356 ruay4j

प्रतापगढ़ में होटल संचालक के आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। सूदखोर होटल व्यवसायी से महीने का 10 प्रतिशत ब्याज वसूल रहे थे। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। होटल संचालक ने मरने से तीन दिन पहले एक 3 मिनट का वीडियो भी बनाया, जो आज सामने आया है। वीडियो में एक अन्य व्यक्ति उससे सवाल जवाब कर रहा है। वीडियो में वह कई सूदखोरों के नाम ले रहा हैं। वीडियो में संचालक ने कहा कि आरोपियों को ब्याज समेत पैसे देने के बाद भी वे लोग परेशान कर रहे हैं। बता दें…जिले के जीरो माइल स्थित होटल आशापुरा के संचालक कदम सिंह उर्फ अजय सिंह राजपूत ने 19 जून को देर शाम जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कदम सिंह मूल रूप से राजोरा गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में मानपुर क्षेत्र में रह रहे थे। 3 मिनट के वीडियो में होटल व्यवसायी ने ये बताया कदम सिंह ने मरने से 3 दिन पहले 16 जून को एक वीडियो बनाया था। जो अब सामने आया है। जिसमें कदम सिंह ने कहा- “मैंने सबसे पहले एक जमीन खरीदी थी चित्तौड़ रोड पर, उसको मैंने 550 स्क्वायर फीट के हिसाब से इमरान पट्टी वालों को बेच दी। उसने मुझे 50 लाख रुपए दिए और मांगीलाल और सत्यनारायण के नाम रजिस्ट्री और कन्वर्ट करवाई। अब इमरान बाकी के पैसे देने में आना-कानी कर रहा है। एक व्यक्ति और है मानपुरा का ओम धोबी। उससे मैंने 11 लाख रुपए लिए थे, इसके बदले 24 लाख रुपए दे दिए है। एक SC की जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए मैं बेचना चाह रहा हूं। उसकी भी वह रजिस्ट्री नहीं करवा रहा। उसका बेटा और वह मुझे कुएं पर ले जाकर डरा धमका रहे है। शाहरुख देवल्दी की एक जमीन, जिसकी 29 हजार स्क्वायर फीट की रजिस्ट्री करवाई है। 1111 रुपए स्क्वायर फिट के हिसाब से उसने मुझे एक करोड़ 29 लाख दिए और एक करोड़ 75 लाख बाकी है। वह रजिस्ट्री उसने अल्पेश डोसी के नाम करवाई है। एक जमीन मैंने SC की बरडिया शिवलाल के नाम से करवाई थी। उस जमीन के भी उसके पिता के मरने के बाद उसने पैसे नहीं दिए। उसके बाद लेनदेन जानशेर लाल से पार्टनरशिप में 5 लाख लिए और 11 लाख रुपए दे चुका हूं। फिर भी आए दिन परेशान करता है। जगदीश गाडोलिया कागज नहीं दे रहा। दस लाख के पंद्रह लाख दे दिए है। एक शमशेर है उससे पांच लाख लिए थे। उसे ब्याज सहित दे दिए। लेकिन मेरे चेक स्टाम्प नहीं दे रहा है। एक और है बसाड़ का आंजना, उससे मैंने दो लाख लिए थे। पैसे ब्याज सहित लौटा दिए है। वह भी आए दिन गाली गलौज कर धमकियां देता है। आए दिन और पैसे की डिमांड कर रहा है। मुझे कुछ होता है तो यह लोग जिम्मेदार है। मेरे परिवार को परेशान नहीं करे और मेरे यह पैसे इनसे दिलवाये। यदि मैं कुछ करता हूं इसके जिम्मेदार यह लोग रहेंगे।” मामले में 4 लोग गिरफ्तार
डीएसपी गजेंद्र सिंह ने बताया- जीरो माइल स्थित होटल आशापुरा के संचालक कदम सिंह उर्फ अजय सिंह राजपूत ने 19 जून को सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच की। जिसमें सामने आया कि विजय धोबी, ओमप्रकाश धोबी, जगदीश गाड़ी लौहार और शमशेर ने कदम सिंह को करीब 10 प्रतिशत महीने के ब्याज पर पैसे दिए थे। ये सभी उसे वसूली के लिए धमका रहे थे। ये लोग लंबे समय से कर्ज देकर अवैध ब्याज वसूलने का काम कर रहे थे। पुलिस ने चारों को 21 जून शनिवार को गिरफ्तार किया और आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कुछ संदिग्धों की भी पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply