whatsapp image 2025 03 13 at 084142 fotor 20250313 1741835739 GXgyDp

कोटा शहर के नयापुरा मैं स्थित उम्मेद क्लब में कोटा के प्रबुद्धजनों का होली मिलन समारोह हुआ। यहां सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। महिलाओं और बच्चों को कई तरह के खेल खिलाए गए। कोटा ग्रामीण शहर एसपी सुजीत शंकर, शहर एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, जिला प्रशासन से एसडीएम, एडीएम, कई अधिकारी रहे मौजूद जिन्होंने होली मिलन समारोह पर गुलाल लगाकर बधाई दी। लोकेंद्र सिंह राजावत ने बताया- उम्मेद क्लब की ओर से होली मिलन समारोह आयोजन किया गया। होली का त्योहार शहरवासी पूरे उत्सव से मनाए और उनके जीवन में रंग आए। शहर भर के प्रबुद्धजन एक जगह अपने परिवार के साथ एकत्रित हुए है। प्रशासनिक अधिकारी भी यहां पहुंचे और कोटा शहर के प्रबुद्धजनों के साथ होली मिलन समारोह मनाया। सभी लोगों ने फूलों से होली खेली और जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाएं। महिलाओं ने होली के गानों पर डांस किया। इसमें शहर के गणमान्य, तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली के गीत गाए और मस्ती में ठुमके भी लगाए।

By

Leave a Reply

You missed