संत शिरोमणि आचार्य108श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ का नवाचार्य समय सागर महाराज की आज्ञानुसार राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में वर्ष 2024 का मंगलमय चातुर्मास होने की कड़ी में मुनि संघ का शनिवार को दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ । इस मौके पर जयपुर सहित पूरे देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री महावीर जी पहुंचे और मुनि संघ की भव्य अगवानी की। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि मुनि संघ करौली की ओर से मंगल विहार करते हुए सुबह 7.00 बजे शांति वीर नगर के दिगंबर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ । जहां जयपुर वासियों ने श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मीरा मार्ग के अध्यक्ष सुशील पहाड़िया एवं मंत्री राजेन्द्र सेठी के नेतृत्व में एवं शांति वीर नगर कमेटी के योगेश टोडरका, हरीश धाडूका प्रदीप ठोलिया आदि ने पाद पक्षालन एवं मंगल आरती कर मुनि संघ की भव्य अगवानी की। मंदिर दर्शन के बाद मुनि संघ की आहार चर्या हुई। दोपहर में मुनि संघ बैंड बाजों के साथ विशाल जुलूस के रूप में शांति वीर नगर से मुख्य मंदिर की ओर रवाना हुए। जुलूस में श्रद्धालु गण नाचते गाते जयकारे लगाते हुए। मुनि संघ के मुख्य मंदिर पहुंचने पर अतिशय क्षेत्र कमेटी के उपाध्यक्ष एस के जैन, संयुक्त मंत्री उमराव मल संघी के नेतृत्व में पाद पक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी की गई। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, जयपुर जिला महामंत्री सुभाष बज, महावीर जी क्षेत्र के प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण जैन, योगेश टोडरका, नेमी चंद पाटनी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए।भगवान महावीर के दर्शन लाभ प्राप्त करने के बाद मुनि श्री के सानिध्य में धर्म सभा हुई ।इस मौके पर सकल दिगंबर जैन समाज जयपुर की ओर से श्री फल भेट कर जयपुर चातुर्मास के लिए निवेदन किया गया। अपने प्रवचन में मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज ने जैन धर्म की महिमा बताते हुए भगवान महावीर के अतिशयों पर प्रकाश डाला। मुनि श्री ने कहा कि आज भगवान महावीर के दर्शन कर मन प्रसन्न हो गया तथा मुझे महसूस हुआ कि मै महावीर मय हो गया। मेरा मन कर रहा है कि मै यही प्रभू के सामने बैठकर मूंगावृणी मूरत को निहारता रहू। तत्पश्चात मुनि श्री के सानिध्य में वर्धमान स्तोत्र का सामूहिक संगीतमय पाठ किया गया। मंच संचालन पं. मुकेश जैन ने किया।क्षेत्र के प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण जैन ने राजस्थान सरकार की ओर से महावीर जी में कराये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी देते हुए पैनोरमा निर्माण की जगह का मुनि श्री को अवलोकन करवाया। राजेन्द्र सेठी ने बताया कि रविवार को प्रातः मुनि संघ का जयपुर की ओर मंगल विहार होगा ।मुनि संघ की चातुर्मास कलश स्थापना गुरुवार 25 जुलाई को दोपहर 1.00 बजे जयपुर मानसरोवर के मीरा मार्ग के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में होने की संभावना है।