भीलवाड़ा | सुभाषनगर स्थित नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार को भगवान नेमीनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया। मीडिया प्रभारी लोकेश पाटनी ने बताया कि नेमीनाथ भगवान का शहर में यह एकमात्र मंदिर है। विराजित नेमीनाथ भगवान की मूर्ति मुनि सुधासागर महाराज के सानिध्य में शास्त्री प्रदीप ने करवाई। मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में 108 ऋद्धि मंत्रों से शांतिधारा अभिषेक करने का सौभाग्य महावीर, वर्धमान, अरविंद व जयंत अजमेरा परिवार को मिला। प्राचीन नेमीनाथ भगवान पर शांतिधारा व चौबीसी में विराजित नेमीनाथ भगवान श्रीजी पर शांतिधारा का विमला देवी अशोक कांटीवाल, अंजना देवी महेंद्र पाटोदी व नेमीचंद परिवार व प्रदीप चौधरी परिवार को मिला। अनिल उदयलाल अजमेरा, सुनील पाटोदी, प्रदीप चौधरी व महेंद्र पाटोदी परिवार ने श्रीजी पर अभिषेक शांतिधारा की। सभी ने भक्तिमय होकर लड्डू चढ़ाया।

By

Leave a Reply

You missed