1000578122 1720965193 M2Tngg

दौसा की सैंथल थाना पुलिस व जिला विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सीकर जिले का रहने वाला है, जो साल 2014 से फरार चल रहा था। जिसे जयपुर रेंज आईजी द्वारा टॉप-10 बदमाशों की लिस्ट में शामिल कर उस पर इनाम घोषित किया हुआ था। डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि जयपुर रेंज आईजी के निर्देश पर टॉप-10 बदमाशों व वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में थाना पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साल 2014 में दर्ज हुए एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे दस हजार के इनामी आरोपी रामगोपाल जाट निवासी धोलपानिया नेछवा, सीकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना इंचार्ज घासीराम, कॉन्स्टेबल मंगलाराम, धर्म सिंह, राकेश कुमार तथा जिला विशेष टीम के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप राव, लोकेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार, घनश्याम, विशंभर दयाल, बालकेश व पन्नालाल की टीम को सफलता मिली। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

By

Leave a Reply

You missed