देश की पहली बाल विधानसभा का कीर्तिमान रचने के बाद अब राजस्थान पहली ‘बाल निगम सभा’ आयोजित करने जा रहा है। यह सभा 15 अगस्त को नगर निगम हेरिटेज, फ्यूचर सोसायटी और डिजिटल बाल मेला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी। इस सभा के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजन लाल शर्मा ने बच्चों के बीच किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों ने बातचीत भी की। पोस्टर विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे स्वच्छ भारत के सच्चे बालदूत है। ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ राजस्थान में एक बेहतरीन नवाचार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सपना यह अभियान प्रदेश की सभी नगर निगमों में पूरा करेगा। इस आयोजन के लिए उन्होंने डिजिटल बाल मेला, फ्यूचर सोसाइटी और नगर निगम हेरिटेज को शुभकामनाएं दी है। डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत होने वाली निगम की बाल सभा में हेरिटेज निगम के चयनित बच्चे बाल पार्षद बनेंगे। वह निगम की बाल सभा में शहर की स्वच्छता से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। यह आयोजन बच्चों की भागीदारी के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन को नई दिशा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। करीब छह माह से चल रहा है अभियान गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान पिछले वर्ष 26 नवंबर को लॉन्च किया गया था। अभियान के तहत हेरिटेज निगम के वार्डों की स्कूल, पार्क और ऐतिहासिक स्मारकों पर बच्चों की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन और सफाई गतिविधियों के माध्यम से आम जनता को ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण के महत्व के बारे में जानकारी दी। अब हजारों प्रतिभागियों में से बच्चों का चयन कर उन्हें बाल पार्षद बनाया जाएगा और उसके बाद सभा का आयोजन होगा।