cover update budget 2024 1720592201 KS4Sy7

राजस्थान की बीजेपी सरकार 10 जुलाई को अपना पहला बजट पेश कर रही हैं। इस बजट से चित्तौड़गढ़ की जनता को काफी उम्मीदें हैं। वर्ल्ड हेरिटेज दुर्ग को देखते हुए पर्यटन के क्षेत्र में अच्छी सौगात मिलने की उम्मीद है। अंतरिम बजट में चित्तौड़गढ़ को निराशा हाथ लगी थी, लेकिन अब पूर्ण बजट में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा- हर घर नल पहुंचाने की योजना में पूर्व सरकारी की लापरवाही से प्रदेश पीछे रहा। जलजीवन मिशन में 25 हजार घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। 5046 गांवों को सतही जल से पानी पहुंचाया जाएगा। नए पेयजल प्रोजेक्ट शुरू होंगे। प्रदेश में स्थानीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल के निर्माण की घोषणा की गई। आमजन को उम्मीद है कि पहले बजट में अलवर को संभाग बनाया जा सकता है। इसके अलावा कई प्रमुख रोड के लिए बजट मिल सका है। विश्वविद्यालय, कॉलेजों को नया बजट मिल सकता है। पानी की सबसे बड़ी समस्या है। पानी के समाधान को लेकर सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है। असल में अलवर में रोजाना पानी को लेकर जनता का विरोध होता है। बजट में अब तक ये घोषणाएं

By

Leave a Reply