हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशन में नशा तस्करों की धरपकड़ लगातार जारी है। टाउन थाना पुलिस ने सोमवार को कार में 85 किलोग्राम डोडा पोस्त की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया। वाहन सहित जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपए है। एसपी हरी शंकर ने बताया कि टाउन थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र कच्छावा के नेतृत्व में गठित टीम सोमवार सुबह जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे (भारतमाला रोड) पर चौहिलांवाली के पास नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान टीम ने बीकानेर से हनुमानगढ़ की ओर आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान टीम ने एक कार को रुकवाया तो उसमें दो युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार में रखे प्लास्टिक के कट्टों में भरा 85 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर गाड़ी जब्त कर विकास (20) पुत्र श्रीराम बिश्नोई निवासी जण्डवाला बिश्नोइयान पीएस सदर डबवाली जिला सिरसा, हरियाणा और सौरभ (27) पुत्र गोविंदराम धाणका निवासी वार्ड सात, धाणका मोहल्ला, बस स्टैंड के पास संगरिया को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच रावतसर थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां को सौंपी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र कच्छावा, एएसआई सोहनलाल सांखला, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार और प्रदीप सिंह शामिल रहे।