शहर में हुए 272 भूखंडों के घोटाले, पहाड़ियों के अवैध कटाव का मुद्दा एक बार फिर विधानसभा में गूंजा। शहर विधायक ताराचंद जैन ने बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को इनके साथ ही शहर से जुड़े अन्य जरूरी मुद्दे उठाए।
जैन ने यूडीए से नगर निगम को हस्तांतरित 272 भूखंडों में 500 करोड़ के घोटाले में शामिल अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके साथ ही शहर और आसपास की खातेदारी वाली पहाड़ियों के मालिकों को अन्य जगह जमीन देकर या पहाड़ी काटने के कानून में बदलाव कर फॉरेस्ट लैंड घोषित करने की मांग उठाई। जैन ने सदन में कहा कि कांग्रेस सरकार में हुए 272 प्लॉटों का घोटाले का मामला पिछले सत्र के दौरान भी सदन में उठाया गया था। उस समय मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 31 दिसंबर, 2024 तक मामले में कार्रवाई पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन मामले में आज भी एसओजी की जांच ही चल रही है। प्लॉटों की फर्जी लीजडीड के दस्तावेज तैयार करने, फर्जी नामांतरण बनाने और दस्तावेजों में हेर-फेर करने वाले अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन एसओजी अब तक अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाई है। विधायक बोले-पहाड़ियां बचानी हैं तो फॉरेस्ट लैंड घोषित हो विधायक ने सदन में कहा कि शहर चारोंओर से झील और पहाड़ियाें से घिरा है। इनके संरक्षण के लिए हाल ही शहर को वेटलैंड सिटी का दर्जा मिला है। दुनिया के 31 शहरों में से भारत के 2 शहरों को ही इसमें शामिल किया है। इसमें पहली बार शामिल होने का तमगा उदयपुर के साथ इंदौर को भी मिला। इसके बावजूद शहर और आसपास की पहाडिय़ों को लगातार काटा जा रहा है। पिछले सत्र में भी यह मुद्दा उठाया था। विभाग ने भी 43 में से 15-16 पहाड़ियों काे नियम विरुद्ध छलनी किया जाना स्वीकार किया था, लेकिन खानापूर्ति की कार्रवाई की गई। उन्होंने सरकार से पहाड़ियों के खातेदारों को जमीन देकर पहाड़ी लेने या पहाड़ी काटने के कानून में बदलाव कर इन्हें फाॅरेस्ट लैंड घोषित करने की मांग की। सरकार की तारीफ की… बोले- एलिवेटेड व ओवरब्रिज जनता के लिए बड़ी राहत
शहर में रेलवे स्टेशन रोड से बंसी पान तक एलिवेटेड रोड और पारस चौराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण शुरू तथा देवास योजना के लिए 1600 करोड़ स्वीकृत किए जाने पर सीएम भजनलाल का आभार जताया। पेयजल के लिए 215 करोड़ का बजट देने, शहर में 400 केवी का ग्रिड स्टेशन बनाने के लिए भूमि स्वीकृत किए जाने की बात भी की। फिर मांगें भी रखीं, जनाना अस्पताल के लिए पैसा दें, खांजीपीर में चौकी खोली जाए
जनाना हॉस्पिटल के नए भवन निर्माण के लिए डीएमएफटी मद से राशि नहीं देने का मुद्दा उठाया, इसे जल्द दिलाने की मांग की। शहर के बहुचर्चित कन्हैयालाल और देवराज हत्याकांड की चर्चा करते हुए कहा कि खांजीपीर में पुलिस चौकी बनाई जाए। आयड़ चौकी को पुलिस थाने में बदला जाए। प्रतापनगर-बलीचा बायपास फोरलेन बने विधायक जैन ने प्रतापनगर-बलीचा बायपास को फोरलेन किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह रोड अभी टू-लेन है। वाहनों के दबाव के कारण यहां आए दिन जाम लगता है और हादसे होते हैं। इसे फोरलेन करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है। इस पर करीब 50 करोड़ खर्च होंगे, ऐसे में इस प्रस्ताव को बजट में शामिल किया जाए। जैन ने कन्हैया हत्याकांड के बहाने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को घेरा। वे बोले- इस मामले में तत्कालीन सरकार की कमजोर पैरवी का ही असर रहा कि दो आरोपियों को जमानत मिल गई।
![272 भूखंड घोटाला फिर सदन में गूंजा:जैन बोले-अफसर गिरफ्तार क्यों नहीं? पहाड़ियों को काटने वाले आरोपी भी अब तक बच रहे 1 orig 245 1 1738885149 h89mXc](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/orig_245-1_1738885149-h89mXc.jpeg)