img0282 1721025492 oygqUq

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में 4 साल की मासूम को किडनैप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर उनकी धुलाई कर दी। बाद में स्थानीय लोग दोनों युवकों को चौकी पर लेकर पहुंच गए जिन्हें पुलिस के हवाले किया गया। पीड़ित पिता की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस दोनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार आशागंज स्थित वाल्मीकि कालोनी में तीन संदिग्ध युवक सोमवार को घूम रहे थे। इस दौरान तीनों युवकों के द्वारा घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम को बुलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। इस बीच वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तीनों को पकड़ा जिसमें से एक व्यक्ति वहां से फरार हो गया। कॉलोनी में चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों युवकों को पकड़ कर उनकी धुलाई की गई। बाद में दोनों युवकों को भगवानगंज चौकी लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले किया। मामले में पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। पिता ने शिकायत देकर बताया कि उसकी चार साल की बेटी घर के बाहर खड़ी थी। तीन अनजान व्यक्ति घर के वहां से निकले और उसकी बेटी को बुलाकर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने देख लिया और उन्हें पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। रामगंज थाना पुलिस दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में जुटी है। दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी रामगंज थाना पुलिस के अनुसार दोनों युवक पंजाब निवासी संदीप खान और रजाक अली है। दोनों संदिग्ध युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दरगाह जियारत करने के लिए रविवार को अजमेर आए थे। हालांकि दोनों ने किडनैप करने की वारदात से इनकार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।

By

Leave a Reply