बिजली कर्मचारी 5 मिनट तक तारों के बीच चिपका रहा। ये देख आस-पास के लोग घबरा गए। वहां मौजूद उसके दो साथी पोल पर चढ़े और जान बचाकर नीचे लाए। मामला कोटा के रामगंज मंडी के कृषि उपज मंडी के केरी पोल में दोपहर 1 बजे का है। हादसे में बुरनखेड़ी निवासी कर्मचारी बालचंद धाकड़ (65) गंभीर घायल हो गए। अभी उनका रामगंज मंडी के ही हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी और व्यापारी लोकेश पावेचा ने बताया- कृषि उपज मंडी प्रशासन ने बिजली नियंत्रण के लिए 3 निजी कर्मचारी लगा रखे है। सोमवार को मंडी परिसर मे बिजली बंद होने बुरनखेड़ी निवासी कर्मचारी बालचंद धाकड़ (65) करीब दोपहर 1 बजे बिंडी बाजार के केरी पोल पर चढ़ गया। उस समय बिजली बंद थी। लेकिन कर्मचारी ने जैसे ही बिजली के तार के हाथ लगाया तभी बिजली चालू हो गई। जिससे बालचंद धाकड़ करंट की चपेट आ गया। करंट लगने के बाद कर्मी करीब 5 मिनट तक पोल पर ही लटका रहा। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद व्यापारियों ने बिजली विभाग को सूचना लेकर लाइन बंद करवाई। व्यापारियों ने पोल पर चढ़कर बिजली कर्मी को उतारने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके बाद बिजली विभाग की क्रेन मौके पर पहुंची, जिससे उसे उतारा गया। एंबुलेंस नहीं आने पर घायल कर्मी को निजी वाहन से रामगंजमंडी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। डॉ.गोविंद यादव ने कहा कि समय रहते कर्मी को हॉस्पिटल लेकर पहुंचने से कर्मी सामान्य स्थित में है। लेकिन फिर भी करंट शरीर के आंतरिक हिस्सों को चोटिल करता है। ऐसे मे कर्मी को हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया है।