b49402ea c09c 4f8a b260 6be82385a8ea 1720756022 BmbzLe

शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रीको एरिया में लेबर कांट्रैक्ट के विवाद में अवैध वसूली और रंगदारी के लिए जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 5 हजार के एक इनामी अपराधी सहित दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में शामिल 10 बदमाशों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है और एक नाबालिक को डिटेन किया है । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो और एक एमजी हेक्टर कार भी बरामद की है । एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रिक्को में 29 अप्रैल को जानलेवा हमला हमले की घटना को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी विमल सिंह , डिप्टी श्याम सुंदर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया । इस टीम ने परंपरागत पुलिसिंग सीसीटीवी कैमरे और टेक्निकल सहायता की मदद से वारदात में शामिल करीब 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । यह था मामला प्रतापनगर थाने में पन्नाराम पुत्र खेताराम जाट ने रिपोर्ट दी कि 29 अप्रैल को वो और उसके साथी रिक्को 4 फेस माधव चौराया पर बनी प्याउ के पास बैठे थे । अचानक दो स्कॉर्पियो काला रंग की बिना नम्बरी- एक सफेद रंग की कार नेक्सोन माधव चौराया पर आकर रुकी । इसमें से सत्यनारायण उर्फ सत्तु पुत्र रतन गुर्जर, गौरीशंकर पुत्र गोपी गुर्जर सहित 8-10 अन्य व्यक्ति थे, जिनमें से एक के पास पिस्टल व अन्य के पास डण्डे, लोहे के पाईप व तलवारे थी। सभी में हम पर जान से मारने के लिए हमला कर दिया। मेरे व मेरे साथियों को गम्भीर चोटे आई है ।इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई । प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध वसूली एवं रंगदारी के लिए दहशत फैलाने एवं जानलेवा हमला करने के शेष आरोपी सुर्यप्रकाश निवासी पुर व पुखराज कोली पिता दुर्गा प्रसाद कोली उम्र 32 साल निवासी भीलवाड़ा को गिरफतार किया गया। मामले मे अब तक कुल 10 आरोपी गिरफतार एवं 1 नाबालिग को डिटेन किया है । ये थे टीम में शामिल एएसआई प्रकाश चन्द्र , हैड कांस्टेबल केलाश सिंह , कांस्टेबल सुनील कुमार , रामनिवास इनकी पहले हो चुकी है गिरफ्तारी सत्यनारायण उर्फ सत्तु गुर्जर पिता रतन लाल गुर्जर ( 20) पुर
सांवरमल गाडरी पिता भैरूलाल गाडरी ( 24 ) पुर
ईश्वरचन्द आचार्य पिता सम्पत लाल आचार्य 21 पुर
साजन पिता पप्पुलाल खटीक (20) पुर जिला भीलवाडा
नारू लाल बंजारा पिता दुर्गालाल बंजारा (33 ) भीलवाड़ा सुरेश गुर्जर उर्फ सुर्या पिता घनश्याम गुर्जर 26 विजयनगर
भोलु माली पिता भैरू लाल माली 30 पुर
कालु लाल पिता नन्दलाल गुर्जर 30 माण्डल
एक नाबालिग

By

Leave a Reply

You missed