अजमेर के अलवर गेट कॉन्वेंट स्कूल के पास रेलवे बंग्ला के बाहर 55 लाख रुपए की सीमेंट सड़क का शिलान्यास दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से आवाजाही सुगम होगा और आमजन को सुविधा मिलेगी। इस दौरान क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। भदेल ने कहा कि- कान्वेंट स्कूल से बंद कुएं होते हुए गुरु प्रसाद की दुकान तक ये सड़क स्वीकृत की गई है। वार्ड नम्बर 42 व 50 का हिस्सा है। मिसिंग लिंक के तहत पिछले साल स्वीकृत की गई थी लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से शुरू नहीं हो पाई। अब सरकार से इसे फिर से स्वीकृत कराया है। अब इसके निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। भदेल ने कहा कि नसीराबाद रोड़ पर ब्रिज है, उसे ऊंचा करवाने की बात की है। जो नाला रावण की बगीची से आ रहा है। उसमें रेलवे कैम्पस का जो पार्ट है और कच्चा है, उसे पक्का करने के लिए डीपीआर तैयार हो रही है। इससे यहां पानी भरने की जो समस्या है, उसका भी समाधान हो जाएगा। ————- पढ़ें ये खबर भी… अजमेर में करबला की जंग जैसा मंजर:अंदरकोट में देर रात तलवारों से खेला हाईदौस, कुछ लोग चोटिल भी हुए मोहर्रम की 9 तारीख के मौके पर शनिवार रात को अंदरकोट में हाईदौस हुआ। आशिकान ए हुसैन ने नंगी तलवारों से हाईदौस खेल कर करबला की जंग के मैदान का मंजर साकार किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक