5udaipurcity pg3 0 ad4d4714 7918 45af 8396 f77b06d7dea8 large pZougT

सुखेर थाना पुलिस ने सूने मकान से लाखों के जेवर-नकदी चुराने वाले आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी से 71.90 लाख के जेवर और 1.50 लाख रुपए बरामद किए हैं। थानाधिकारी रविंद्र चारण ने बताया कि मामले में गिरफ्तार गोगुंदा निवासी उस्मान शाह को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। आरोपी 2 फरवरी से रिमांड पर था। जांच अधिकारी एएसआई हरिशचंद्र सनाढ्य ने आरोपी से घटना स्थल की तस्दीक कराई। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। इसकी निशानदेही पर करीब 50 लाख के सोने के जेवर और 50 हजार रुपए बरामद किए। इस मामले में पहले 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनसे 20 लाख का सोना, 2 किलो चांदी और एक लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। बता दें, न्यू केशव नगर निवासी दिनेश नलवाया ने 22 जनवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि 21 जनवरी को वह प|ी के साथ सादड़ी गए थे। दूसरे दिन वापस आए तो घर का ताला टूटा मिला। अलमारियों से प|ी, बेटी, भतीजी के सोने-चांदी के जेवर और 10 लाख रुपए गायब थे।

By

Leave a Reply